कुछ कहना है ......

स्कूल टाइम से ही मुझको कुछ न कुछ लिखने का शौक था... और वह कॉलेज टाइम में जाकर ज्यादा परिपक्व होने लगा... इस टाइम में मैंने बहुत ही रचनायें लिखी पर कभी उन रचनायों को किसी को दिखाया नहीं, कुछ रचनाएं न जाने कहाँ खो गयी और कुछ घर के एक कोने में पड़ी रही , एक दिन उनमे से कुछ रचना हाथ में लग गयी और फिर मन में लिखने की भावना जाग गयी ...याद आ गए मुझको कुछ बीते पल जब ये रचनाएं लिखी थी .... आज उन्ही रचनायों को पेश कर रहा हूँ ...पर न जाने पसंद आये न आये फिर भी एक छोटी सी कोशिश कर ही बैठा और एक ब्लॉग बनाया जिसमे ये सब कुछ जारी कर दिया ....जो आज सब सामने है यही मेरी यादगार है और कोशिश करता रहूँगा की आगे भी लिखता रहूँ ..............

कभी कभी जीवन में ऐसे पड़ाव आते है ...जब आदमी अपने आप में संकुचित हो जाता है ...ऐसे अवस्था में उसके मन की व्यथा जानना बहुत ही कठिन होती है .... और इस समस्या का सबसे अच्छा समाधान है, लेखन की कला, ये बात अलग है की लेखन कला इतना आसान नहीं है जितना समझा जाता है ,किसी के पास लिखने के लिए बहुत कुछ होता है, पर शब्द नहीं होते है ....जिसके पास शब्द होते है, उसके पास लिखने के लिए कुछ नहीं होता है, पर हालात ही ऐसे परीस्थिति है ... जो सब कुछ सिखा देती है इन्ही हालातों के नज्ररिये को अच्छी तरह से परखा जाए तो आदमी अपने आपको लिखते लिखते ही मन की व्यथित अवस्था को काबू में कर लेगा .......







आप और हम

शनिवार, फ़रवरी 27, 2010

नींद और मृत्यु में अंतर


आपने शायद कभी इस मुद्दे पर ध्यान दिया हो या आपको यूँ ही ख्याल आया हो की हम रोज रात को जो सोते हैं वह एक प्रकार से हमारी  मृत्यु की रिहार्सिल है या यह भी कहा जा सकता ही की हम रोज रात को मर जाते हैं और सुबह फिर से जन्म लेते हैं.. यह बात आपको अटपटी और बेतुकी लग सकती है पर एक दृष्टि से देखें तो ये बात गलत नहीं है... यह बात आपको अटपटी और बेतुकी इसलिए लग सकती है की आप जब सुबह जागते है या कह लीजिये की नया जनम लेते है तो उसी शरीर में होते हैं जिसमे रात को सोये थे, उसी घर के के उसी बिस्तर पर जागते है है जिस पर रात को सोये थे उसी वातावरण  में जागते है जिसमे सोये थे यानी सब कुछ वैसा का वैसा ही रहता है इसलिए ऐसा ख्याल तक नहीं आता की रात को मर गए थे और सुबह फिर पैदा हो गए...  एक उदहारण  से बात जरा और साफ़ हो जायेगी.... एक दार्शनिक ने कहा की आप एक नदी में दो बार नहीं कूद सकते है... आप कहेंगे की यह  भी भला क्या बात हुई ? दो बार क्या हम उस नदी में दस बार कूद कर दिखा सकते हैं पर जरा गहरे में ,विचार करे तो पाएंगे की वाकिए हम  एक नदी में दो बार नहीं कूद सकते है क्योंकि जब हम दूसरी बार कूदेंगे तब वह पानी तो बह चूका होगा जिसमे पहली बार कूदे थे लेकिन चूँकि नदी के आसपास का दृश्य वही होता है स्थिति वही होती है ,किनारे पर बने हुए घाट और  झाड  पेड़ वही होते है तो हम समझते है की नदी वही  है जिसमे हम पहली बार कूदे थे.... बस , यही स्थिति सुबह सोकर उठने पर हमारे सामने होती हो और हम समझते है की हम वही जो इस बिस्तर में पर रात को सोये थे पर जरा दार्शनिक ढंग से सोचे तो यह बात रहस्य समझ सकेंगे की प्रकृति ने रोज सोने का जो नियम बनाया है वह शरीर को आराम देने के साथ  ही साथ यह एहसास करने के लिए भी बनाया है की एक दिन इसी  तरह से हमेशा की नींद सोना है ... रात को जब आप सुषुप्त अवस्था में  होते है  यानी ऐसी   गहरी नींद जिसमे सपना भी नहीं देखते , उस वक़्त आपको खुद अपने होने का भी ख्याल नहीं रहता है की आप है भी , आप होते हुए भी ,  नहीं  हो जाते है , उस सुषुप्त अवस्था में हम अपने अस्तित्व  का अनुभव नहीं करते हालांकि हम इसी शरीर में होते हैं तभी तो दिल धडकता   रहता है सांस चलती रहती है और रक्त संचार होता रहता है और ये सभी हमारे जीवित होने के लक्षण है  पर ये लक्षण तो शरीर के जीवित होने के होते है  जिसके होते हुए भी हम नहीं होते , हमारा अहंकार यानी " मैं हूँ " का एहसास नहीं होता  शरीर के होते हुए भी हम नहीं होते और  मृत्यु के बाद हम होते है पर तब शरीर नहीं होता बस नींद और मृत्यु में इतना ही फर्क है ...................

1 टिप्पणी:

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

आपकी सारगर्भित लेख बहुत कुछ शिक्षा दे गया, मुझे नही पता था कि आप ऐसा भी लिख सकते है।